विसर्जन जुलुस के मृतकों के परिजनों को 25-25, घायलों को15-15 हजार देंगे बंटी सिंह..

1 min read

जमशेदपुर बिप्टुपुर बेली बोधन वाला घाट पर दुर्गा पूजा प्रतिमान प्रतिमा विसर्जन के दौरान बीती रात विसर्जन के दौरान दुखद घटन पर समाजसेवी बंटी सिंह ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. गोविंदपुर निवासी बंटी सिंह ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों को 25-25 हजार आर्थिक सहयोग की राशि देने की घोषणा की है. साथ ही हादसे में घायल हुए सभी लोगों को 15-15 हजार सहयोग करने की बात कही है. गुरुवार को बंटी सिंह मृतक के परिजनों और घायलों को सहयोग राशि देंगे. बंटी सिंह टाटा मोटर्स के बाई सिक्स कर्मचारी थे. टाटा मोटर्स से सस्पेंड होने के बाद में सामाजिक कार्यों में सक्रिय हुए. कोरोना संक्रमण संक्रमण काल के दौरान उन्होंने कई स्कूली बच्चों की फीस जमा की. यह सिलसिला अभी तक जारी है. हर माह स्कूली बच्चों की फीस भरना! खिलाड़ियों को आर्थिक सहयोग करना ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चो को साइकिल देना महिलाओ को सिलाई मशीन देना दिवायंग को व्हील चेयर, ट्राई साइकिल एवं वॉकर देना मंदिरों के सौंदर्यकरण के लिए सहयोग करना अन्य गरीब असहाय लोगों के ईलाज में की मदद करने के अलावा और भी कई तरह से समाजिक कार्य में लगे रहते है.

You May Also Like

More From Author