पोटका_विधानसभा
जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत नागाडीह फुटबॉल मैदान में K. Y.C. नागाडीह क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में #पोटकाविधायकमाननीयश्रीसंजीवसरदारजी शामिल होकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाते हुए।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू,सुभाष बास्के, गुलाम सरदार,सुरेंद्र मारडी, धर्मु टुडू,लुबिन टुडू, रामु टुडू, लक्खी टुडू,मधु मार्डी,सागर सरदार,विष्णु सरदार आदि मौजूद रहे ।
