आनंद मार्ग के सुनील आनंद (o – ओ नेगेटिव)ने गंभीर बीमारी से ग्रसित रोगी की जान बचाने के लिए दिया सिंगल डोनर प्लेटलेट…

1 min read

सुनील आनंद को 10वीं बार एस डी पी दान देने के लिए ब्लड सेंटर एवं प्रतीक संघर्ष ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया


जमशेदपुर 24 नवंबर 2023

आनंद मार्ग के सुनील आनंद ने 10 वी बार गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज के लिए सिंगल डोनर प्लेटलेट्स डोनेट किया , सुनील आनंद का 27वां रक्तदान एवं दसवा एस डी पी दान ओ नेगेटिव रेयर ग्रुप है इस ग्रुप के रक्तदाताओं की संख्या बहुत कम है , इसलिए ब्लड बैंक के बुलावे पर एसडीपी डोनेट किया गया

आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के प्रयास से सिंगल डोनर प्लेटलेट्स(SDP ) जरूरत की खबर व्हाट्सएप के माध्यम से आनंद मार्ग संस्था से जुड़े रक्त वीरों के बीच एसडीपी देने की अपील की गई थी,एसडीपी देने के पहले एसडीपी दाता को अपना पूरा चेकअप करवाना पड़ता है एवं कम से कम डेढ़ लाख से ज्यादा प्लेटलेट्स काउंट होना चाहिए तभी कोई भी व्यक्ति प्लेटलेट्स दे पाएगा.

सब पास होकर गंभीर मरीज की जान बचाने के लिए आगे आए , डोनेट करने की प्रक्रिया जांच एवं डोनेशन मिलाकर 1 घंटा लगता है , जमशेदपुर ब्लड सैंटर के जनरल मैनेजर संजय चौधरी ,प्रतीक संघर्ष के अरिजीत सरकार ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया

You May Also Like

More From Author