माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम दौरे को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल ने किया रूट निरीक्षण, कार्यक्रम स्थल में तैयारियों का लिया जायजा

1 min read

04 दिसंबर 2023

माननीय मुख्यमंत्री का 06 दिसंबर को होगा जिला आगमन, 7 दिसम्बर को पोटका में आयोजित सरकार आपके द्वार के जिला स्तरीय कार्यक्रम में होंगे शामिल

पूर्वी सिंहभूम जिला में 6 दिसम्बर को झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का आगमन प्रस्तावित है। इस दो दिवसीय दौरे पर माननीय मुख्यमंत्री 7 दिसम्बर को पोटका के सावनाडीह फुटबॉल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में शामिल होना है।

माननीय मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल द्वारा सोनारी एयरपोर्ट, सर्किट हाउस, सिदगोड़ा टाउन हॉल के रूट का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

रूट निरीक्षण के पश्चात जिला के वरीय पदाधिकारियों द्वारा पोटका स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया। मौके पर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सभी विभाग अपने स्तर से तैयारी पूर्ण कर लें। विभागों को उन्होंने आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को गति देने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई सुनिश्चित करने, सम्मानित जनप्रतिनिधियों व लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, शौचालय, मेडिकल टीम, एंबुलेंस की उपलब्धता, आवश्यक जगहों पर बैरिकेडिंग के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की बात कही। कहा कि कार्यक्रम में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियां बांटी जाएगी। इधर मुख्यमंत्री के आगमन पर जिले में यातायात व्यवस्था, हवाई अड्डा से परिसदन भवन तक सभी आवश्यक तैयारियों को दुरुस्त करने का टास्क दिया गया। सुरक्षा एवम विधि व्यवस्था संधारण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो इसे लेकर हर स्तर पर पदाधिकारियों को पुनर्समीक्षा का निर्देश दिया गया।

मौके पर उप विकास आयुक्त, ग्रामीण एसपी, एसडीएम धालभूम, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसओआर, डीसीएलआर, एसडीएम घाटशिला, डीटीओ, डीपीआरओ(जनसम्पर्क), डीएसपी मुसाबनी, बीडीओ, सीओ पोटका समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author