हथियार के होने के बावजूद भी पुलिस के द्वारा एक भी गोली नहीं चलाना दुःख कि बात है– राजीव रंजन सिंह ( पूर्व डी.आई.जी. कोल्हान)

1 min read

अपराधियों के द्वारा गोली चलाया जाना और पुलिस को गोली लगना यह आश्चर्य जनक घटना नहीं है, लेकिन इस पूरे घटना में हथियार के होने के बावजूद भी पुलिस के द्वारा एक भी गोली नहीं चलाना दुःख कि बात है I इससे न केवल पुलिस कर्मियों का मनोबल गिरेगी बल्कि जनता का भी बिस्वास गिरेगी । इसलिए बहुत जरूरी है कि वरीय अधिकारी इसको गंभीरता से ले और पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाये| उन्होंने SSP को भी फोन कर यह कहा है कि पुलिस कर्मियों का मनोबल हर हाल में बढ़ाये l

You May Also Like

More From Author