अपराधियों के द्वारा गोली चलाया जाना और पुलिस को गोली लगना यह आश्चर्य जनक घटना नहीं है, लेकिन इस पूरे घटना में हथियार के होने के बावजूद भी पुलिस के द्वारा एक भी गोली नहीं चलाना दुःख कि बात है I इससे न केवल पुलिस कर्मियों का मनोबल गिरेगी बल्कि जनता का भी बिस्वास गिरेगी । इसलिए बहुत जरूरी है कि वरीय अधिकारी इसको गंभीरता से ले और पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाये| उन्होंने SSP को भी फोन कर यह कहा है कि पुलिस कर्मियों का मनोबल हर हाल में बढ़ाये l
