विश्व हिंदू परिषद् धर्मप्रसार ने आदरणीय राज्यपाल महोदय को डीसी के माध्यम से पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है कि भारतीयों के इतिहासिक महापुरुष श्रीराम के नव निर्मित भवन में पुनः प्रवेश के शुभ दिवस 22 जनवरी 2024 को अवकाश की घोषणा कर जनमानस को जोड़ शोर से उस उत्सव को मनाने में सहायता करें।
ऐसा ही अनुरोध जिला शिक्षा पदाधिकारी एवम टाटा मोटर्स प्रबंधन से भी किया गया, जिससे पूरा परिवार संपूर्ण समाज संग इसका हिस्सा बन सकें। जिस अवसर पर जिला प्रमुख साई पद्मजा, सह प्रमुख विवेक सिंह, संत संपर्क महानगर प्रमुख गुंजन जी, परावर्तन सह प्रमुख रोहित सिंह, परियोजना सह प्रमुख दिलीप कुमार एवम निधि प्रकोष्ठ के रविंद्र गोराई संग और निवेदक भी मौजूद थे।

