रंभा कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन की बस ने साइकिल सवार को उड़ाया…
स्थिति गंभीर…..
आज दिनांक 20 नवंबर 2024 को दोपहर करीब 2 से 2:30 बजे के बीच “रंभा कॉलेज आफ एजुकेशन” की पीले रंग की बस संख्या 𝙅𝙃05 𝘾𝙁0043 साकची में रेड क्रॉस बिल्डिंग के पास से शिक्षक शिक्षिकाओं को लेकर गुजर रही थी। शहर के व्यस्ततम मार्गों में से एक यह सड़क प्रायः वाहन चालकों से भरी रहती है।
बस अपने रफ्तार में थी और शायद इसी रफ्तार की वजह से बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और इस मार्ग में जा रहे एक साइकिल सवार को ठोकर मार दी। बस से ठोकर लगते ही साइकिल सवार उछलकर दूर जा गिरा और बुरी तरह घायल हो गया।
इस दुर्घटना के बाद पास से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ वहां जमा हो गई और मजबूरन चालक को बस रोकनी पड़ी। राहगीरों के दबाव के बाद बुरी तरह घायल साइकिल सवार को बस के चालक और खलासी दूसरी गाड़ी में लेकर इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल ले गए।
टाटा मुख्य अस्पताल में घायल साइकिल सवार की हालत चिंताजनक बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह सरासर बस चालक की लापरवाही का मामला है।
