प्रत्याशियों को अब सिर्फ ज्योतिष और तंत्र-मंत्र का सहारा…..
नहीं छोड़ रहे कोई उपाय…..
सभी उम्मीदवारों का आत्मविश्वास डांवाडोल…
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 का पहला चरण का चुनाव 13 नवंबर 2024 को संपन्न हो चुका है। जमशेदपुर लोकसभा के अंतर्गत सभी छ: विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण के अंतर्गत ही मतदान संपन्न हो चुके हैं।
इन सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के सभी उम्मीदवारों में कोई भी ऐसा नहीं है जो डंके की चोट पर कह सके कि वह निर्विवाद रूप से जीत रहा है। सभी प्रत्याशियों का आत्मविश्वास डोल रहा है और अपने-अपने नजदीकियों से चुनावी गुणा भाग करने में व्यस्त हैं।
कल 20 नवंबर 2024 को द्वितीय चरण के चुनाव होने हैं और 23 नवंबर 2024 को झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 का मतगणना होना है। सारे उम्मीदवारों की दिलों की धड़कने बढ़ी हुई हैं और सांस फूली हुई है।
इस विषम स्थिति में उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीद के दिए को बुझने से बचाने के लिए अपने-अपने पसंदीदा और विश्वसनीय ज्योतिषियों और हस्तरेखा विशेषज्ञों के साथ लगातार व्यक्तिगत रूप से भी और फोन पर भी संपर्क में अपने आप को बना रखा है।
𝙎𝙋𝙔 𝙋𝙊𝙎𝙏 ने अपनी ओर से भी सूचना एकत्र की और सूत्रों ने भी बताया कि इनमें से ज्यादातर तंत्र-मंत्र और अनुष्ठान का भी सहारा ले रहे हैं और तांत्रिकों के माध्यम से अपने पक्ष में परिणाम लाने के लिए कई गोपनीय अनुष्ठानों का भी सहारा लिया जा रहा है।
इन सारी क्रियाओं का आने वाले परिणामों पर क्या असर पड़ेगा, यह तो नहीं मालूम किंतु ज्योतिषियों और तंत्र-मंत्र क्रिया करने वालों को बैठे बिठाये एक रोजगार और आमदनी का स्रोत हाथ लग गया है।
और वह जमकर इस सुनहरे अवसर का फायदा भी उठा रहे हैं।
नोट– तस्वीरें सांकेतिक हैं।
