मानगो के डिमना चौक पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर उजड़ते रहे गरीब दुकानदार, और सांसद विद्युत वरण महतो NHAI के अधिकारियों से पकड़ते रहे गुलदस्ता…..

1 min read

मानगो के डिमना चौक पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर उजड़ते रहे गरीब दुकानदार, और सांसद विद्युत वरण महतो NHAI के अधिकारियों से पकड़ते रहे गुलदस्ता…..

कल सोमवार दिनांक 1 सितंबर 2025 को टाटा स्टील लैंड डिपार्मेंट और मानगो अंचल की टीम द्वारा संयुक्त रूप से जिला प्रशासन के सहयोग से एमजीएम अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस से लेकर डिमना चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
इस अभियान में सड़क के दोनों किनारे ठेला, गुमटी,खोमचा और जमीन पर बैठकर दुकान लगाकर अपना जीविकोपार्जन करने वाले करीब 207 गरीब दुकानदारों की रोजी-रोटी पर प्रशासन के आदेश पर बुलडोजर और जेसीबी गरजा।
इन 207 छोटे रूप से फुटपाथ पर बैठकर व्यापार करने वालों की रोजी-रोटी को “विकास” नाम का दैत्य खा गया।
इस अभियान से करीब 1500 लोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इससे पहले मानगो फ्लाईओवर का काम शुरू होने से पहले मानगो डिमना रोड के सैकड़ों फुटपाथ के दुकानदारों के सपनों को भी उजाड़ दिया गया।
दोनों ही मामलों में जमशेदपुर के लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो ने पूरी जिम्मेदारी से अपने सांसद होने के कर्तव्य का निर्वहन किया और दोनों ही मौके पर घटनास्थल से नदारद रहे।
सबसे बड़ी बात यह है कि सांसद विद्युत वरण महतो को ज्यादा जरूरी काम लगा NH 33 में अपने समर्थकों के साथ जाकर निर्माणाधीन एलिवेटेड कॉरिडोर का निरीक्षण करना और ठेका कंपनी और NH 33 के अधिकारियों के हाथों फूलों का गुलदस्ता पकड़ना।
और उनके साथ मुस्कुराकर तस्वीरें खिंचवाना।
सांसद महोदय को समझना होगा कि जमशेदपुर की जनता ने उनको सांसद गुलदस्ता पकड़ने के लिए नहीं, बल्कि गरीब जनता की आवाज को बुलंद करने और उनके संघर्ष में साथ रहने के लिए बनाया था। सबसे बड़ी बात यह है कि दोनों ही मामले में गरीबों को उजाड़ा तो गया लेकिन उनके पुनर्वास और रोजगार के लिए सांसद सहित किसी भी विधायक, मंत्री या जनप्रतिनिधि ने आवाज नहीं उठाई और ना ही कोई प्रयास किया।
लोकसभा चुनाव 2024 के समय मतदान तिथि से मात्र तीन दिन पहले बर्मा माइंस के एक करोड़पति लकड़ी के कारोबारी ओमप्रकाश जग्गी उर्फ मामा जी के लकड़ी टाल में आग लग गई थी। उस करोड़पति लकड़ी के कारोबारी के लकड़ी गोदाम में आग बुझाने स्वयं सांसद विद्युत वरण महतो घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने में अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाई।
सांसद महोदय को समझना होगा कि गरीबों के मामले में भी सक्रिय रहना होगा। जिनका सब कुछ उजड़ रहा हो, उनके लिए भी कुछ प्रयास कीजिए।
नोट– NHAI के अधिकारियों के साथ सांसद विद्युत वरण महतो के मिलने की जगह और अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों को उजाड़ने की कार्यवाही वाली जगह के बीच मात्र 1 किलोमीटर से भी कम का अंतर था।

नोट- अपने पाठकों से मिल रहे स्नेह और सम्मान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

SPY POST अपने वेबसाइट पर विज्ञापन प्रकाशित नहीं करता है। अगर कोई‌ SPY POST के नाम से ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो हमें सूचित करें-9431539300

अंकित विजय की कलम से….☝️☝️

Oplus_16908288

You May Also Like

More From Author