झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस पर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान ने दी शुभकामनाएँ…

0 min read

झारखण्ड को विकसित राज्य बनाने की ओर अग्रसर हेमन्त सरकार: हिदायतुल्लाह खान

🔴 झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस पर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएँ।

रांची:झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस के अवसर पर आज विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य के गठन और लोकतांत्रिक परंपराओं की निरंतरता को समर्पित यह दिवस हर वर्ष 22 नवंबर को पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है। झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने इस अवसर पर राज्यवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विधानसभा का यह स्थापना दिवस हमें लोकतंत्र के मूल्यों, सामाजिक न्याय और भाईचारे को मजबूत करने का अवसर देता है। उन्होंने कहा कि झारखंड की विविधता ही इसकी शक्ति है। अल्पसंख्यक समाज के अधिकारों और सम्मान की रक्षा हमारे लोकतांत्रिक ढाँचे की मूल भावना है, और आयोग इसी दिशा में लगातार कार्यरत है। श्री खान ने कहा झारखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में जिस गति से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है जल्द ही देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा। उन्होंने कहा हेमन्त सोरेन सरकार की मंशा हैं कि युवाओं की प्रतिभा को सामने लाकर राष्ट्रीय फलक पर झारखण्ड राज्य की संस्कृति और परंपरा की पहचान बनाएं।
उन्होंने आगे कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास में अल्पसंख्यक समुदायों की निर्णायक भूमिका है, और आगामी समय में आयोग उनकी शिक्षा, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर और अधिक प्रभावी कदम उठाएगा। झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस राज्य के नागरिकों को न केवल अपने इतिहास पर गर्व का भाव देता है, बल्कि एक विकसित, समावेशी और प्रगतिशील झारखंड के निर्माण का संकल्प भी दिलाता है।

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author