छठ मनाने गए मानगो पारडीह केला बागान निवासी धुरंधर शर्मा के घर चोरी…

1 min read

भाई के घर छठ मनाने गए मानगो पारडीह केला बागान के रहने धुरंधर शर्मा के घर हुई लाखों की चोरी ।
मौके में पहुंचकर विकास सिंह ने स्थानीय थाने को दिया जानकारी।
मानगो पारडीह केला बागान के रहने वाले धुरंधर शर्मा जवाहर नगर रोड नंबर 15 में अपने बड़े भाई धीरेंद्र शर्मा के घर सपरिवार छठ मनाने गए थे धुरंधर शर्मा आज सुबह जब अपने घर लौटे तो घर की स्थिति देखकर उनके होश उड़ गए एवं उनकी पत्नी बेहोश हो गई । घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था चोरों ने पूरी रात उनके घर को खंगाल कर समान लेकर चले गए । घर में पड़े दो गोदरेज की अलमीरा को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर उसके अंदर रखे हुए लगभग पांच लाख के सोने के जेवरात चोर लेकर चले गए । पलंग के अंदर रखें कीमती बर्तन के साथ-साथ नगद पचास हजार रुपए भी चोरी कर लिए गए। चोरों ने सारा सामान अस्त-व्यस्त कर दिया । बच्चों के कपड़े तक भी चोरी कर लिए गए हैं । पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना भाजपा नेता विकास सिंह को दिया सूचना मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह धुरंधर शर्मा के घर पहुंच कर स्थानीय थाने में मामले की जानकारी दिया । केला बागान के नाले के बगल में मकान रहने के कारण मामला कपाली थाना में दर्ज कराया गया । धुरंधर शर्मा ने बताया कि लगभग छःलाख रु का नुकसान उन्हें हुआ है ।

You May Also Like

More From Author