आजसु प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने लगाया जुगसलाई विधायक श्री मंगल कालिंदी पर शिलापट्ट की राजनीति करने का आरोप…

1 min read

मंगल कालिंदी विकास नहीं बल्कि शिलापट्ट की राजनीति करते है – अप्पू तिवारी

आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी द्वारा झूठा प्रचार प्रसार किया जा रहा है क्षेत्र के युवाओं को बरगलाया जा रहा है विकास कार्य पर ध्यान नहीं दे सिर्फ बोर्ड लगाने पर ध्यान दिया जा रहा है वैसे जगहों पर भी अपना शिलापट्ट लगाने का कार्य कर रहे है जहा विकास कार्य हुआ ही नहीं है और अगर हुआ है तो पूर्व की सरकार के द्वारा पारित योजनाओं जिसका शिलान्यास पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस द्वारा किया गया है और एसे घृतिण राजनीति मंगल कालिंदी से बेहतर कोई और नहीं कर सकता है ,
तिवारी ने यह भी कहा की जो कार्य हो रहे है उन कार्यों में मंगल कालिंदी की कमीशन खोरी चरम पर है कोई ठिकेदार नही मिल रहा कार्य करने के लिए और हर कार्य में अपनी वाह वाही लूटने में महारथ हासिल है चाहे होल्डिंग टैक्स का मामला हो या क्षेत्र से जुड़ी जनसमस्या हो छठ पर्व में स्टेशन से परसुडीह जाने वाले सड़क की हालात जर्जर है सड़क किनारे कूड़ा कचड़ा पड़ा हुआ है और कोई सुध लेने वाला नही अगर कोई समाजिक संस्था साफ कराती तो श्रेय लेने दौड़ पड़ते ,गोबिंदपुर की मुख्य सड़क का हालात वैसे ही है लेकिन मंगल जी का ध्यान उधर क्यों नहीं जा रहा है अब आंदोलन क्यू नही हो रहा है गदडा से सलगाझुड़ी की सड़क हो या सरजमदा की सड़के क्यों नहीं मरम्मत हो रही है उधर शिलापट्ट क्यों नही लग रहे है इन सारे विषयो पर आजसू ने कमर कस लिया है और जोरदार आंदोलन कर एसे विधायको का पोल खोलेगी और सत्ता में बैठ कमीशन खोरी बंद कराएगी ।

सादर प्रेषित

अप्पू तिवारी
प्रवक्ता आजसू
9263598533

You May Also Like

More From Author