काले ने बागुनहातू व अन्य स्थानों पर में हर हर महादेव सेवा संघ सेवा शिविर का उद्घाटन किया ।
छठ मईया की कृपा सभी पर बनी रहे – काले
छठ महापर्व के पावन अवसर पर काले कई छट घाटों पर गये व सेवा में लगे स्वयंसेवकों का अभिनंदन व आभार प्रकट किया।
केबल टाउन में प्रत्येक वर्ष की भाँति
अस्ताचलगामी भगवान भास्कर जी को अर्घ्य अर्पित करने का सौभाग्य मिला
बागुनहातू स्वर्णरेखा नदी के तट पर हर हर महादेव सेवा संघ द्वारा बिहारी बस्ती छठ घाट सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले द्वारा किया गया।
मौके पर श्री काले ने कहा कि छठ महापर्व के इस पुनीत अवसर पर सेवा कार्य अमूल्य है समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद एवं साधुवाद। छठी मैया सभी की मनोकामना पूर्ण करें। सभी के जीवन से सारे कष्ट दूर हो,सुख समृद्धि का वास हो ऐसी कामना है।
इस अत्यंत पावन अवसर पर केबुल टाउन स्थित #छठ घाट पर अस्ताचलगामी #भगवान_भास्कर जी को अर्घ्य अर्पित किया।
इस मौके पर ताराचंद कामंत, विवेक कामंत, सुभाष झा, विकास कामंत, पंकज कुमार, नीतीश कामंत, पप्पू पाठक, धीरज कामंत, संजय पाठक, राजेश कामंत,बिकास कामंत, बिविषा कामंत, धर्मेंद्र कुमार, मंजीत झा, गोविंद दास, बिट्टू डे, कार्तिक कुमार, राज डे, बिपिन कुमार, नंद किशोर सिंह, शिव ठाकुर एवं अन्य मौजूद थे।
