विश्वहिंदूपरिषद_जमशेदपुर
आज बजरंग दल जमशेदपुर महानगर के नेतृत्व में #हुतात्मा_दिवस पर एमजीएम अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 1990 कारसेवा में हुतात्मा रामभक्तों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।।
इस मौक़े पर भाजपा के अभय सिंह जी, दिनेश जी ,पूर्व सैनिक के कुन्दन कुमार सिंह जी तथा बजरंग दल महानगर में निवास करने वाले प्रांत, विभाग,महानगर एवं प्रखंड स्तर के,दुर्गावाहिनी- मातृशक्ति ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर दुर्गा वाहिनी की महानगर संयोजिका पूनम रेड्डी भी उपस्थित थीं|
