मानगो बस स्टैंड में मीठा सुपारी बोलकर चढवाया लाखों का अवैध जर्दा.. माल जब्त…

0 min read

आज मानगो बस स्टैंड, जमशेदपुर में जय माता दी नामक बस में एक व्यक्ति ने मीठा सुपारी बोलकर आठ बोरी में भरकर सामान चढवाया| बस के एजेंट अमरेन्द्र को शक होने पर उसने माल को उतरवा दिया और बस स्टैंड स्थित सीताराम डेरा थाना के टी.ओ. पी. को खबर की| टी.ओ. पी. के इंचार्ज श्री रविन्द्र सिंह ने घटनास्थल पहूंच कर माल जब्त कर लिया है और जांच करने पर उसमें जर्दा पाया जिसका बाजार मूल्य करीब तीन लाख रुपये है| ज्ञात हो कि बस स्टैंड में प्रायः इस तरह के अवैध कारोबारी चोरी से प्रशासन की आंखों में धूल झोक कर स्मगलिंग का कारोबार करते हैं| जिस व्यक्ति ने बस में इन बोरों को लोड करवाया था उसने रजिस्टर में अपना मोबाइल नंबर 8081968626 दर्ज करवाया था|

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author