मानगो बस स्टैंड में मीठा सुपारी बोलकर चढवाया लाखों का अवैध जर्दा.. माल जब्त…

0 min read

आज मानगो बस स्टैंड, जमशेदपुर में जय माता दी नामक बस में एक व्यक्ति ने मीठा सुपारी बोलकर आठ बोरी में भरकर सामान चढवाया| बस के एजेंट अमरेन्द्र को शक होने पर उसने माल को उतरवा दिया और बस स्टैंड स्थित सीताराम डेरा थाना के टी.ओ. पी. को खबर की| टी.ओ. पी. के इंचार्ज श्री रविन्द्र सिंह ने घटनास्थल पहूंच कर माल जब्त कर लिया है और जांच करने पर उसमें जर्दा पाया जिसका बाजार मूल्य करीब तीन लाख रुपये है| ज्ञात हो कि बस स्टैंड में प्रायः इस तरह के अवैध कारोबारी चोरी से प्रशासन की आंखों में धूल झोक कर स्मगलिंग का कारोबार करते हैं| जिस व्यक्ति ने बस में इन बोरों को लोड करवाया था उसने रजिस्टर में अपना मोबाइल नंबर 8081968626 दर्ज करवाया था|

You May Also Like

More From Author