
अंतत: मृत्यु के छ: दिनों के बाद जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता और टाटा मोटर्स के स्थाई कर्मचारी स्व० राकेश रौशन के शव का अंतिम संस्कार जिला बार के दवाब में संभव हो सका| जिला बार की ओर से श्री परमजीत श्रीवास्तव, राजीव रंजन, अच्छे झा, श्रीप्रकाश और समाजसेविका श्रीमती सांई पद्मजा का विशेष योगदान रहा…

