फीस नहीं भरने से स्कूल ने ढाई साल तक पढाई करने से रोका.. जैक बोर्ड द्वारा जारी दसवीं के रिजल्ट में होनहार ने 𝙁𝙞𝙧𝙨𝙩 𝘿𝙞𝙫𝙞𝙨𝙞𝙤𝙣 में पास होकर सिस्टम के मुंह पर जड़ा जोरदार तमाचा….

0 min read

𝘼𝙄𝙒𝘾 द्वारा जमशेदपुर शहर में संचालित बारीडीह हाई स्कूल के दसवीं के छात्र तेजबीर सिंह ने घर की दयनीय आर्थिक हालात को खुद पर हावी नहीं होने दिया और फीस नहीं भरने से स्कूल द्वारा ढाई सालों तक स्कूल आने से रोके जाने के बावजूद और अचानक परीक्षा से तीन दिन पहले छात्र के परिजनों को विधालय बुलाकर परीक्षा का एडमिट कार्ड पकडाने के बावजूद जैक बोर्ड द्वारा जारी दसवीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर व्यवस्था के मुंह पर जोरदार थप्पड़ मारा है| ऐसी हालातों में कोई भी छात्र डिप्रेशन का शिकार हो सकता है, परंतु तेजबीर सिंह एक मिसाल है कि बाधाएं सुरज को चमकने से रोक नहीं सकती|

ज्ञात हो कि इसी स्कूल की एक छात्रा अदिति के गरीब परिजनों द्वारा फीस नहीं भर पाने के कारण अदिति का एक साल स्कूल की तानाशाही के कारण बर्बाद हो गया था, जिसके वजह से अदिति डिप्रेशन में चली गई और उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी|

तेजबीर सिंह बारीडीह चौक के पास अपने माता पिता और छोटे भाई के साथ रहता है और तेजबीर सिंह के पिता इंदरजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि ये सब वाहे गुरु जी की मेहर है कि इतनी कठिन आर्थिक हालातों के बाद भी तेजबीर सिंह ने प्रथम श्रेणी में बोर्ड की परीक्षा पास की है| आगे तेजबीर सिंह के पिता ने बताया कि अगर इनके बेटे को स्कूल ने आने से रोका नहीं होता तो हो सकता था कि तेजबीर पूरे जिले का नाम रौशन करता|

इन्दरजीत सिंह भुल्लर ने भावुक होकर कहा कि अपने बच्चे की फीस के लिए उन्होंने डा० अजय से लेकर कुणाल सारंगी, गुरमुख सिंह मुखे, सरदार शैलेंद्र सिंह से लेकर अपने सिख समाज के कई लोगों से मदद की गुहार लगाई पर किसी ने भी मदद का हाथ आगे नहीं बढाय|

You May Also Like

More From Author