पिछले वर्ष बाबा भोलेनाथ की नगरी देवघर में 12.07 2022 को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आगमन देवघर में हुआ था और इस भव्य आयोजन के कवरेज के लिए मीडियाकर्मियों को भी पास जारी किया गया था| यह मीडिया पास देवघर 𝘿𝙋𝙍𝙊 श्री रवि कुमार के द्वारा अनुमोदित और मान्यता प्राप्त पत्रकारों को आवंटित किया गया था और उस पास में देवघर 𝙎. 𝙋. श्री सुभाषचंद्र जाट और देवघर 𝘿. 𝘾. श्री मंजुनाथ भजंत्री के भी हस्ताक्षर हुए थे|
जहां कहीं भी प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होता है तो कड़े सुरक्षा निर्देशों का पालन किया जाता है और कई परतों की सुरक्षा जांच से गुजरने के बाद ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का मीडिया पास जारी किया जाता है| परंतु इस कार्यक्रम में जमशेदपुर शहर के एक गैर निबंधित मीडिया संस्थान से जुड़े हुए व्यक्ति का मीडिया पास जारी होना कई सवालों को जन्म देता है और प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ होना प्रशासनिक लापरवाही दर्शाता है|
यह 𝙎𝙚𝙘𝙪𝙧𝙞𝙩𝙮 𝙋𝙖𝙨𝙨 12𝙩𝙝 𝙅𝙪𝙡𝙮 2022 को मीडिया के लिए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए जारी किया गया था जिसमें 𝙑𝙀𝙉𝙐𝙀–𝘼𝙇𝙇, 𝘿𝙐𝙏𝙔 𝙋𝙇𝘼𝘾𝙀–𝘼𝙇𝙇 𝙑𝙚𝙣𝙪𝙚𝙨, 𝙉𝙖𝙢𝙚– 𝙋𝙧𝙖𝙨𝙝𝙖𝙣𝙩 𝙅𝙚𝙚, 𝘿𝙚𝙨𝙞𝙜𝙣𝙖𝙩𝙞𝙤𝙣–𝘿𝙞𝙧𝙚𝙘𝙩𝙤𝙧 𝙆𝙤𝙡𝙝𝙖𝙣, 𝙊𝙧𝙜𝙖𝙣𝙞𝙯𝙖𝙩𝙞𝙤𝙣–𝘾𝘾𝙉 𝙉𝙚𝙬𝙨, 𝙋𝙝𝙤𝙣𝙚 𝙉𝙤. –9835187631 दर्ज है और इस पास में 𝙎𝙋-𝘿𝙚𝙤𝙜𝙝𝙖𝙧 और 𝘿𝘾-𝘿𝙚𝙤𝙜𝙝𝙖𝙧 के हस्ताक्षर हैं और इस पास में एक बार कोड भी दिया गया है जिसे स्कैन करके देखा जा सकता है|
सबसे आश्चर्यजनक और हतप्रभ करने वाली बात यह है कि इस पास को जारी करने से पहले 𝘾𝘾𝙉 𝙉𝙚𝙬𝙨 नामक मीडिया संस्थान की किसी भी तरह से वेरिफिकेशन नहीं की गई क्युं की इस नाम का कोई भी मीडिया संस्थान रजिस्टर्ड है ही नहीं| इस 𝘾𝘾𝙉 𝙉𝙚𝙬𝙨 की असलियत जानने के लिए 𝘿𝙋𝙍𝙊 𝙅𝙖𝙢𝙨𝙝𝙚𝙙𝙥𝙪𝙧, 𝘿𝙋𝙍𝙊 𝘿𝙚𝙤𝙜𝙝𝙖𝙧, 𝙋𝙈𝙊 𝙉𝙚𝙬 𝘿𝙚𝙡𝙝𝙞, 𝘿𝘾 𝘿𝙚𝙤𝙜𝙝𝙖𝙧 में सुचना के अधिकार के तहत सुचना मागने पर भी कहीं से भी इस 𝘾𝘾𝙉 𝙉𝙚𝙬𝙨 की पुष्टि किसी ने भी नहीं की|
तब सवाल यह उठता है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इतनी बड़ी चुक कैसे हो गई और इस चुक का जिम्मेदार कौन है? देश में पहले ही प्रधानमंत्री रहते श्रीमती इंदिरा गांधी की हत्या हो चुकी है और देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की हत्या भी प्रशासनिक लापरवाही से हो चुकी है| अगर प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ ऐसे ही खिलवाड़ होता रहा तो किसी भी दिन कोई बड़ी घटना हो सकती है और ऐसी घटना दोबारा नहीं हो इस बात को लेकर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात 𝙎𝙋𝙂 और गृह मंत्रालय को गंभीरता से सोचना होगा और इतनी बड़ी लापरवाही का जिम्मेदार कौन है इस बात की गहन जांच की आवश्यकता है|
देवघर एस. पी.श्री सुभाषचंद्र जाट पहले जमशेदपुर शहर में 𝘾𝙞𝙩𝙮 𝙎𝙋 रह चुके हैं और कहीं ऐसा तो नहीं कि उनकी जानकारी के बगैर उनकी छवि का गलत इस्तेमाल कर इस पास को स्टेटस सिंबल के तौर पर निर्गत कराया गया हो?
