मकर पर्व पर शहर के समाजसेवी श्री शिवशंकर सिंह ने गरीबों के बीच सामग्री वितरित कर मनाया त्योहार…

1 min read

टुसू पर्व की शुभ बेला पर विभिन्न स्थानों पर माताओं और बहनों को साड़ी, बुजुर्गों को कंबल तथा बच्चों को चूड़ा – गुड़ – तिलकुट वितरित किया।
प्रसिद्ध समाज सेवी शिव शंकर सिंह ने आज बस्ती के निवासियों को टुसू पर्व की शुभकामनाओं के साथ महिलाओं को साड़ी, बुजुर्गो को कंबल तथा बच्चों को चूड़ा – गुड – तिलकुट वितरित किया। उनके साथ आजसू के वरिष्ठ नेता श्री चंद्रगुप्त सिंह ने टुसू पर्व के पंडाल का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम बर्मा माइन्स ट्यूब हरिजन बस्ती, विद्यापति नगर मुखी बस्ती तथा 10 न० मुखी बस्ती में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर शिव शंकर सिंह ने समाज को नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा आज का युवा बहुत मेहनती और कर्मठ है यूं किसी के बहकावे में आकर नशा करके अपना और समाज का नुकसान न करे। हमें अपना और देश का अहित रोकना होगा और दोनों को एक नई दिशा और पहचान देनी होगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में नितिन मुखी, सुक्रु मुखी, मुन्ना गोप, महेश मुखी, त्रिनाथ मुखी, बिट्टू मुखी तथा ” कोशिश ” एक मुस्कान लाने की के सदस्य भी उपस्थित रहे। जिनमें हन्नी परिहार, बंटी सिंह, राजेश सिंह, राजा अग्रवाल, पप्पू कुमार, संजू सिंह आदि थे।

You May Also Like

More From Author