त्रयंबक महादेव मंदिर के रामाश्रय सिंह अध्यक्ष एवं शिव प्रकाश शर्मा सचिव है l
त्रयंबक महादेव मंदिर, बड़ा हनुमान मंदिर न्यू पुरुलिया रोड़ मानगो के सचिव शिव प्रकाश शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि मंदिर समिति के पूर्व सचिव श्री प्रताप भानु सिंह जी ने समाचार अखबार में गलत जानकारी देते हुए समाज को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहें हैं l
वर्तमान समिति को ट्रस्टी श्री बृजबिहारी पांडे की अध्यक्षता में चुना गया था जिसका समर्थन निवर्तमान अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र सिंह जी ने चुने गए अध्यक्ष श्री रामाश्रय सिंह जी सहित समस्त निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी को माला पहना कर अपना समर्थन दिया था l
विगत दस महीनों से वर्तमान समिति बहुत बढ़िया से अपने दायित्व को निभा रही हैं l मंदिर के दोनो ट्रस्टी श्री बृजबिहारी पांडे जी और श्री कैलाश कांवटिया जी का वर्तमान कार्यकारिणी को पूरा समर्थन है और वे समय समय पर बैठक एवं कार्यक्रमों में आकर अपना मार्गदर्शन और सहयोग देते रहते हैं l
वर्तमान समिति को निवर्तमान समिति के कोषाध्यक्ष श्री आत्म प्रकाश केडिया जी ने कार्यालय की चाबी, कार्यवाही पुस्तिका, आदि दस्तावेज ट्रस्टी श्री कैलाश कांवटिया जी के सम्मुख सुपर्द किए है l
जब विगत दस महीनों से ये समिति कार्य कर रही है तब एकबार भी श्री प्रताप भानु सिंह जी मंदिर समिति के कार्यालय में क्यों नहीं आए और क्यों आम सभा नही बुलाई l स्पष्ट है कि वे स्वयं अवैध तरीके से सचिव बने हुए थे l
अखबार में छपी खबर को लेकर जब सचिव शिव प्रकाश शर्मा एवं दशरथ चौबे जी ने श्री शंकर पोद्दार जी से उनके प्रतिष्ठान पर संपर्क किया तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि मुझसे किसी ने संपर्क नही किया और ना कोई बैठक मेरी जानकारी में हुई है l अगर बच्चा बाबू ( श्री प्रताप भानु सिंह ) ने इस तरह की कोई काम किया है तो सरासर गलत है l इस तरह के कार्य करके उन्हे समाज को दिग्भ्रमित नही करना चाहिए l श्री शंकर पोद्दार जी ने कहा कि मैं किसी पद पर नही हूं l
प्रताप भानु सिंह स्वघोषित ट्रस्टी एवं सचिव ने विगत 10 वर्षों का ना कोई आय व्यय दिया l ना कभी आम सभा बुलाई l ना कोई कोई कार्यक्रम एवं गतिविधि मंदिर में किए l
प्रताप भानु सिंह जी से यही कहना है कि अगर आप को कुछ भी कहना है तो वर्तमान कमेटी के पास आकर अपनी बात रखे l बेवजह समाज को ना बरगलाए l वरना मंदिर समिति आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को मजबूर होगी l समस्त जानकारी बैंक मैनेजर को भी दे दी गई है l
साथ ही मंदिर के समस्त सदस्यों एवं श्रद्धालुओं को सूचित किया जाता है कि किसी प्रकार के बहकावे ना आवें और अफवाहों पर ध्यान ना दे l वर्तमान समिति समस्त सदस्यों एवं श्रद्धालुओं को विश्वास में लेकर ही कार्य कर रही है l हम सभी का संकल्प है त्रयंबक महादेव मंदिर (बड़ा हनुमान मंदिर) को भव्यता प्रदान करना है l
शिव प्रकाश शर्मा
सचिव
त्रयंबक महादेव मंदिर समिति
(बड़ा हनुमान मंदिर)
न्यू पुरुलिया रोड़, मानगो
