नही थम रहा शहर में आत्महत्याओं का सिलसिला….

0 min read

शहर में आत्महत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है और आज भी इस्ट बंगाल कालोनी, सीतारामडेरा क्षेत्र जो कि सीतारामडेरा थाना के अधीन है, देबाशीष उर्फ सिंटु नामक 38 वर्षीय अविवाहित युवक ने अपने घर में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया|

मृतक अपने माता पिता और छोटे भाई के साथ रहता था और टाटा स्टील में वेंडर के अधीन ठेकेदारी में काम करता था| पडोसियो ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से परेशान रहता था| सुचना मिलने पर सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने पहुँच कर शव को उतारा और एमजीएम अस्पताल ले गई| घटना आज दोपहर लगभग तीन बजे की है|

You May Also Like

More From Author