जानिए कल दिनांक 03.04.2023 को शहर में कहाँ कहाँ विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी..

: दिनांक 03.04.2023 (सोमवार) को विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल छोटागोविंदपुर के अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र सिदगोड़ा के 11 केवी बागुनहातु फीडर,
विद्युत शक्ति उपकेंद्र आस्था मोहरदा के 11केवी न्यू बिरसानगर फीडर तथा विद्युत शक्ति उपकेंद्र गोविंदपुर के 11केवी गोविंदपुर फीडर में लाईन मरम्मती तथा रखरखाव (जम्पर , पेड़ की डाली छटाई, ट्रांसफार्मर, ए0बी0 स्वीच, कनेक्टर इत्यादि की मरम्मती) करने के कारण इन सभी फीडरों से विद्युत आपूर्ति सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक बंद रहेंगें।

प्रभावित क्षेत्र शान्ति नगर बारीडीह, बारीडीह बस्ती, हरि मैदान, बैशाली नगर, भोजपुर कॉलोनी, शक्तिनगर, मिथिला कॉलोनी, फ्रेन्स कॉलोनी, प्रेमचंद पथ, दिनकर पथ, पटना लाइन, निराला पथ, बजरंग चौक का कुछ हिस्सा, बागुन नगर, कृष्णा रोड, गांधी रोड, बागुन हातु रोड नंबर 1, 2, 3, 4, 5, तिलक नगर, नागा डूंगरी, लक्ष्मी नर्सिंग होम, दास पारा, ओम नगर, लालटाँर, भारत गैस गोडाउन, गुड़िया मैदान, छोटागोविन्दपुर, शेषनगर, कैलाशनगर, पटेलनगर, राँची रोड, विवेकनगर, सिंगल, खैरवनी, बालाजी नगर अमलतास सिटी, धानचटानी, लोयावासा, बुरुडीह, केसिकुदर, खखड़ीपाड़ा, इत्यादि। दिनांक 03.04.2023 (सोमवार) को विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल करनडीह के अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र करनडीह के 11 केवी रेलवे फीडर तथा विद्युत शक्ति उपकेंद्र सरजमदा के 11केवी गोविन्दपुर फीडर में लाईन मरम्मती तथा रखरखाव (जम्पर , पेड़ की डाली छटाई, ट्रांसफार्मर, ए0बी0 स्वीच, कनेक्टर इत्यादि की मरम्मती) करने के कारण इन सभी फीडरों से विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बंद रहेंगें।

प्रभावित क्षेत्र गाराबासा, कीताडीह, राजू बागान,लाल बिल्डिंग, डी. बी. रोड, बारीगोडा , राहरगोडा, गदरा, गोविंदपुर, खखरीपारा ,पुराना बस्ती सरजमदा, इत्यादि।
दिनांक 03.04.2023 (सोमवार) को विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल जुगसलाई के अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र जुगसलाई के 11 केवी जुगसलाई फीडर में 200 kva गोलघर स्कूल के नजदीक DSS में अर्थिंग ,LT लाईन मरम्मती तथा रखरखाव (जम्पर , पेड़ की डाली छटाई, ट्रांसफार्मर, ए0बी0 स्वीच, कनेक्टर इत्यादि की मरम्मती) करने के कारण विद्युत आपूर्ति सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक बंद रहेंगें।

प्रभावित क्षेत्र मिल्लत नगर, हबीब नगर, इत्यादि।

You May Also Like

More From Author