साकची कालीमाटी रोड स्थित सागर बार एंड रेस्टोरेंट के किचन में लगी 🔥🔥आग…

आज शाम सात बजे के करीब साकची कालीमाटी रोड स्थित सागर बार एंड रेस्टोरेंट के रसोईघर में आग लग गई| रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने बताया कि आग रसोईघर के एग्जास्ट फैन में लगी और देखते देखते धुंआ भर गया| मौके पर पहूंची दमकल की दो गाडीयों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया| ये जांच का विषय है कि इस रेस्टोरेंट को अग्निशमन विभाग की ओर से अनापत्ति प्रमाणपत्र मिला है या नहीं| इस घटना में किसी के हताहत होने की सुचना नहीं है|

You May Also Like

More From Author