आज ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन जमशेदपुर नगर कमिटी की ओर से कॉलेजों में बस सेवा शुरू करने एवं विद्यार्थियों को किराए में 50% रियायत की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन किया और हजारों हस्ताक्षर के साथ ज्ञापन सौंपा।मुख्य अतिथि एआईडीएसओ अखिल भारतीय सचिवमंडल सदस्य सह झारखंड प्रदेश अध्यक्ष समर महतो उपस्थित थे। मुख्य वक्ता एआईडीएसओ पूर्वी सिंहभूम जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से शिक्षा महंगी होती जा रही है साथ में बस और ऑटो किराए में भी लगातार वृद्धि हो रही है। कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत जमशेदपुर क्षेत्र आता है।जमशेदपुर के विभिन्न कॉलेजों में ग्रामीण क्षेत्रों तथा काफी दूर दराज से छात्र-छात्राएं अध्ययन करने के लिए आते हैं,जो कि काफी गरीब तबके से हैं। जिसमें अधिकतर परिवार ऐसे हैं जिनका भरण पोषण भी बहुत मुश्किल से हो पाता है, और इसी कारण छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई को पूरी नहीं कर पाते हैं। इसे लेकर छात्रों का आंदोलन संगठित करने की जरूरत है।
नगर अध्यक्ष शुभम कुमार झा ने कहा कि बस सेवा शुरू करने की मांग को लेकर लगातार हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है, और जब तक बस सेवा को शुरू नहीं किया जाएगा छात्रों का आंदोलन जारी रहेगा।
सभा को विभिन्न कॉलेज के छात्र प्रतिनिधि ने संबोधित किया।

सभा का संचालन नगर सचिव सविता सोरेन और धन्यवाद ज्ञापन नगर उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद ने किया।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष रिंकी बंसरीयार, जिला सचिव सोनीसेन गुप्ता,नगर अध्यक्ष शुभम कुमार झा,नगर उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद,बबीता सोरेन, कोषाध्यक्ष झरना महतो, बुलबुली,पदमा,तुलसी, बबलू बर्जेश,राहुल,अधीर,अपूर्व,विशाल,स्नेहा,रिंकी, पूर्णिमा सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
निवेदक
सुमन मुखर्जी
(कार्यालय सचिव)
एआईडीएसओ जमशेदपुर