बाबूलाल के नेतृत्व में पार्टी और मज़बूत होगी- काले——— बाबूलाल मरांडी को काले ने दी बधाई…..

1 min read

भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को झारखंड प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने उन्हें बधाई दी।

श्री काले ने कहा है कि बाबूलाल मरांडी एक सफल नेतृत्वकर्ता एवं संगठन को मजबूत बनाने वाले दूरदर्शी नेता हैं। उनके नेतृत्व में निश्चित ही प्रदेश संगठन को और मजबूती मिलेगी तथा आगामी चुनावों में भी प्रदेश भाजपा को इसका लाभ होगा। उनके अनुभव और मजबूत रणनीति से प्रदेश भाजपा नित-नए आयाम स्थापित करने सहित विजय पथ पर अग्रसर होगी।

काले ने ट्वीट के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को भी शानदार कार्यकाल के लिये बधाई दी है। काले ने कहा की दीपक प्रकाश जी ने पार्टी के हर कार्यकर्ता को हमेशा सम्मान दिया है।

You May Also Like

More From Author