मानव जीवन के विकास के क्रम में नई तकनीक का प्रवेश होता रहता है और मोबाइल फोन के रूप में ऐसा ही एक क्रांतिकारी आविष्कार का आगमन हुआ| 4जी और फिर 5जी तकनीक ने गजब तरीके से घुसपैठ कर लिया है और इसने बच्चों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है|



इसी कड़ी में 17.09.2023 को जमशेदपुर शहर के प्रतिष्ठित मिशनरी स्कूल बेल्डीह चर्च में आठवीं कक्षा का छात्र और काशीडीह लाइन नंबर 12, होल्डिंग नंबर 353 निवासी, 13 वर्षीय शौर्य प्रताप सिंह ने सुबह तीन बजे के करीब अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी| मृतक अपने विधालय का मेधावी छात्र था और बहुत ही मिलनसार प्रवृत्ति का था|
इस दुखद घटना के बाद परिजनों ने उसके मोबाइल को खंगाला तो हतप्रभ रह गए| वह मोबाइल एप्प इंस्टाग्राम को नियमित रूप से चलाने का आदी था और इस एप्प में वह किसी तरह एक ऐसे ग्रुप में जुड गया जो ऐसे छात्रों को अपने प्रभाव में लेकर जान देने को प्रोत्साहित करता है|
इस ग्रुप का नाम 𝙥𝙧𝙞𝙣𝙘𝙚_𝙤𝙛__𝙩𝙝𝙚_𝙪𝙣𝙙𝙚𝙧𝙬𝙤𝙧𝙡𝙙 058 है और जान देने से पूर्व उसे इस ग्रुप के द्वारा हाथ काटने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया था| सभी अभिभावकों को सावधान होने की जरूरत है और कोशिश करें कि उनका बच्चा ऐसे किसी “किलर” ग्रुप के झांसे में आकर कोई गलत कदम ना उठा लें|