ओत् गुरु लको बोदरा सम्मान समारोह आदिवासी एसोसिएशन हॉल में इस वर्ष दिनांक 15 अक्टूबर रविवार को…..

1 min read

आदिवासी हो द्वितीय राजभाषा कार्यसमिति झारखण्ड हो लैग्वेज एजुकेशन काउन्सिल, आदिवासी हो समाज समन्वय समिति जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम, आदिवासी हो समाज महासभा जिला समिति पूर्वी सिंहभूम, आदिवासी हो समाज केन्द्रीय समिति जमशेदपुर, आदिवासी हो समाज कल्याण समिति बिरसानगर, आदिवासी जन कल्याण समिति मानगो, आदिवासी कल्याण समिति आदित्यपुर, आदिवासी एसोसिएशन सीतारामडेरा जमशेदपुर आदि पूर्वी सिंहभूम जिला भर के सभी विभिन्न आदिवासी हो समाज समितियों का दिनांक 28 अगस्त 2022 को गठित समन्वय समिति की ओर से सामुहिक सामाजिक सम्मान कार्यक्रम ओत् गुरु लको बोदरा सम्मान समारोह आदिवासी एसोसिएशन हॉल में इस वर्ष दिनांक 15 अक्टूबर रविवार को दोपहर 4 बजे से 6 बजे तक रखा गया है। आदिवासी हो समुदाय की लोक-कला, लोक संगीत, नाटक ड्रामा, दर्शन, विज्ञान, भाषा, साहित्य, गणित, शिक्षा, शोध आदि और भी अन्य विषय क्षेत्रों में योगदान करने वालों की पहचान कर सम्मानित करने की शुरुआत पिछले वर्ष 2022 में हुई। लको बोदरा जयंती मनाने की परम्परा शुरु करने वाले वाराङक्षिति मार्शल क्लब करनडीह के पुरे समुह को पिछले वर्ष 2022 में हो समुदाय में उनके इस विशिष्ट योगदान के लिए यह ओत् गुरु लको बोदरा सम्मान प्रदान किया गया। इस वर्ष 2023 में यह सम्मान मरणोपरांत दो हो ड्रामा लेखक निर्देशक स्व0 महीपाल बुड़ीउली और मदन सिंह बान्डरा को दिया जा रहा है। उनके साथ साथ कोल्हान मॉडल पब्लिक स्कूल बासाकुटी, खुंटपानी के लिए 5 एकड़ 17 डिसमिल भूमि दान में देने वाले श्री मांगता कांडेयोंग को भी यह सम्मान दिया जा रहा है।

रिपोर्ट – प्रेम श्रीवास्तव

You May Also Like

More From Author