संस्था यात्रा एक नई जीवन की शुरुआत के द्वारा बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए एमजीएम अस्पताल परिषद साकची बड़ा गोल चक्कर सब्जी मंडी शीतला मंदिर गोलमुरी मे जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल कपड़ा स्वेटर टोपी मफलर इत्यादि सामानों का वितरण किया इसमें मुख्य रूप से यात्रा के अध्यक्ष रीना सिंह सचिव रविकांत शर्मा महामंत्री सविता देवी
मंत्री नंदिनी सामंत मीडिया प्रभारी जगतार सिंह सहयोगी सकेत भारद्वाज उपस्थित रहे।
हमारे संवाददाता की विशेष बातचीत में यात्रा की अध्यक्ष रीना सिंह ने बताया हर वर्ष संस्था यात्रा इसी तरह जरूरतमंद लोगों तक इस तरह की मदद पहुंचती है ताकि लोगों को किसी तरह की तकलीफ ना हो और उन्हें ठंड से बचाया जा सके।

