गुडाबांधा पुलिस द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग जारी, 250 जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण….

आज दिनांक 27.12.23 को गुड़ाबांदा थाना छेत्र अंतर्गत कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत शीतलहरी से बचाओ के उद्वेश्य से जरूरतमंद ग्रामवासियों के बीच 250 कांबलो का वितरण किया गया । एक समय घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में गिने जाने वाले गुडाबांधा क्षेत्र में वर्तमान में स्थानीय लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और लोग स्थानीय पुलिस के सहयोग से वर्तमान को संवारने में जुटे हैं|

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author