गैंगस्टर अखिलेश सिंह के तर्ज पर ही गिरफ्तार हुआ गैंगस्टर का शार्प शूटर हरीश सिंह, संरक्षण देने वाले मंत्री जी की बढ सकती है परेशानी…

0 min read

कई सालों तक पुलिस के साथ लुकाछिपी का खेल, खेल रहे गैंगस्टर अखिलेश सिंह का शार्प शूटर हरीश सिंह अंततः पुलिस के हत्थे चढ ही गया| बिहार पुलिस के 𝙎𝙏𝙁 ने गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी कर हरीश सिंह को राजगीर से गिरफ्तार कर लिया| हरीश की गिरफ्तारी बिल्कुल उसके आका अखिलेश सिंह की तरह ही हुई| वह भी नाम बदलकर अपनी पत्नी के साथ किराए में रह रहा था, और सबसे बड़ी बात कि जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो वह बगैर किसी हथियार के था बिलकुल अखिलेश सिंह की तरह| जिस अपार्टमेंट से हरीश की गिरफ्तारी हुई उसके सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि हरीश का रहन सहन बिल्कुल ही शरीफ लोगों की तरह था और वह लोगों से बहुत कम बातें करता था बिलकुल अखिलेश सिंह की तरह|

𝙄.𝙂. कुन्दन कृष्ण ने बताया कि पुछताछ में हरीश ने ट्रांसपोर्टर और झामुमो नेता की कोर्ट परिसर में हुई हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है| हरीश की गिरफ्तारी के बाद घाघीडीह जेल में टकराव बढ़ सकता है | हरीश ने पुलिस की पुछताछ में उसे संरक्षण देने वाले एक मंत्री जी का नाम भी बताया है जिसके बाद मंत्री जी के होश फाख्ता हैं|

You May Also Like

More From Author