कल पूरा राष्ट्र ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना जब आयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा की गई| पूरा देश झुम उठा और सबने मिलकर दिवाली भी मनाई| इस अवसर पर सरकारी आदेश से शिक्षा के मंदिरों यानि की स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई थी, वहीं दुसरी ओर शराब की दुकानें खुली हुई थी| इन दोनों में क्या ज्यादा जरूरी था ये चिंतन करने का विषय है|
