मंत्री बन्ना गुप्ता समर्थकों द्वारा किए गए मारपीट से घायल हुए पत्रकार दुर्गेश दयाल से टीएमएच अस्पताल में मिले भाजमो नेता. घटना की जानकारी ली.

1 min read

कल बिष्टुपुर में मंत्री बन्ना गुप्ता समर्थकों द्वारा किए गए मारपीट से घायल हुए पत्रकार दुर्गेश दयाल से टीएमएच अस्पताल में मिले भाजमो नेता. घटना की जानकारी ली. भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा घटना में लिप्त दोषियों पर सख्त कारवाई करे जिला प्रशासन.

दिनांक: 21/04/2024

भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अगुवाई में टीएमएच अस्पताल पहुंचकर कल बिष्टुपुर खाओ गली में मंत्री बन्ना गुप्ता के कथित समर्थकों द्वारा किए गए जानलेवा हमला से घायल हुए पत्रकार दुर्गेश दयाल से मिला.
भाजमो नेताओं ने दुर्गेश दयाल से घटना की पुरी जानकारी ली. दुर्गेश दयाल ने बताया की कल बिष्टुपुर खाओ गली में वाहनों की मामुली भिड़त होने से कुछ युवको से हल्की नोक-झोंक की स्थिति उत्पन्न हो गई थी तब उन्होंने हालात बिगड़ता देख थाना को सुचित किया लेकिन थाना की ओर से कोई अधिकारी के पहुँचने के पूर्व ही सुनील गुप्ता सहित 15 -20 की संख्या में युवकों ने पहुँचकर उनपर जानलेवा हमला कर दिया.

इस दौरान भाजमो नेताओं ने घायल की विधायक सरयू राय से दुरभाष पर वार्ता कराई. भाजमो नेताओं ने बिष्टुपुर थाना प्रभारी से मिलकर इस घटना के संबंध में कि जा रही प्रशासनिक कारवाई की जानकारी ली. भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा इस घटना की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों पर कारवाई सुनिश्चित करे जिला प्रशासन.

इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो नेता मुकुल मिश्रा, शेषनाथ पाठक, हरेराम सिंह, मनकेश्वर चौबे सहित अन्य उपस्थित थे.

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author