आदित्यपुर सालडीह बस्ती की अस्थिर मानसिक स्थिति वाली महिला लापता…

1 min read

आदित्यपुर : 60 वर्षीय वृद्ध महिला घर से लापता, बेटी का रो-रोकर बुरा हाल

आदित्यपुर के बेल्डीह बस्ती की 60 वर्षीय वृद्ध महिला पिछले 36 घंटो से लापता, महिला का नाम आरती तन्तुबाई बताया जा रहा है। अबतक पुलिस को नहीं दी गई सुचना नियमानुसार कई मामलों में 24 घंटों के बाद ही गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी जा सकती है।

मिली जानकारी के अनुसार महिला के पति का लगभग 10 से 15 साल पहले ही देहांत ही चूका है. महिला के 4 बच्चे थे जिसमे एक की मौत बीमारी के वजह से पहले ही हो चुकी है फ़िलहाल महिला के 3 बच्चे है. जिनमे से 2 बेटी और 1 बेटा है. तीनो की शादी हो चुकी है.

हालात की मारी महिला के बेटे ने शादी के बाद से ही माँ को छोड़ पत्नी के साथ किराए के मकान में रह रहा है। इतना ही नहीं ,बेटा माँ के दैनिक खर्च या खाने पिने के लिए आर्थिक सहायता भी नहीं करता था। माँ की इस हालत की खबर के बाद बड़ी बेटी माँ के घर पर रह कर काम कर माँ का भरण पोषण कर रही है।

इसी दौरान रोज़ की तरह काम के लिए बड़ी बेटी
घर से निकली थी| काम के बाद घर लौटने पर देखा की माँ घर पर नहीं थी जिसके बाद बेटी और आस पड़ोस के लोग महिला की काफी खोज बिन की लेकिन कंही पता नहीं चला ,वंही माँ के लापता होने से बेटी का रो-रो कर बुरा है।

गौरतलब है की वृद्ध महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। महिला इससे पहले भी 1-2 बार ऐसे ही घर से बिना कुछ कहे निकल गई थी लेकिन तब खोज बिन के बाद महिला मिल गई और वापस घर लाई गई थी। इस बार महिल के लापता हुए 36 घंटो से अधिक बित चुके है. लेकिन महिला के बारे में कंही कुछ पता नहीं चल पाया है।

घटना को लेकर आज शाम को नज़दीकी पुलिस थाने में गुमशुदगी की लिखित धिकायत दर्ज की जाएगी। अगर किसी को भी महिला के बारे में कोई खबर मिले तो इस 7765010848 पर संपर्क कर जानकारी दे सकते है।

You May Also Like

More From Author