बिल “राउंड ऑफ” करने के नाम पर गोलमुरी के “सत्कार होटल” में हो रही है धोखाधड़ी…..
देश की आम जनता एक तो यूं ही टैक्स के बोझ तले दबी जा रही है और ऊपर से जमशेदपुर शहर के कुछ व्यापारी अपने ग्राहकों को टैक्स के नाम पर लूटने का कोई भी मौका छोड़ नहीं रहे हैं।
जिस तरह बूंद बूंद से घड़ा भरता है ,इसी तरह ग्राहकों को टैक्स के नाम पर चूना लगाने को तैयार बैठे कुछ व्यवसायी अपने ग्राहकों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं। 𝙉𝙃-33 में स्थित ज्यादातर बड़े और छोटे होटल 1 लीटर पानी की बोतल के एमआरपी पर अलग से जीएसटी ले रहे हैं, और ग्राहकों को पता भी नहीं चल रहा है।
ठीक उसी के तर्ज पर शहर के गोलमुरी स्थित सत्कार होटल का नया कारनामा सामने आया है। यहां आने वाले ग्राहकों से खाने के समान के मूल्य के ऊपर 𝘾𝙂𝙎𝙏+𝙎𝙂𝙎𝙏 लेने के अलावा बिल को राउंड ऑफ करने के नाम पर प्रति ग्राहकों से प्रति बिल पर 10 पैसों से लेकर 95 पैसों तक अतिरिक्त वसूली की जा रही है।
सत्कार होटल में ग्राहकों के भीड़ लगी रहती है और इस तरह के अतिरिक्त पैसों से साल के लाख रुपए से ज्यादा की वसूली हो रही है, और ग्राहकों को पता भी नहीं चल रहा है। यह एक नई किस्म का फर्जीवाड़ा शहर में चल रहा है जिसे जीएसटी विभाग सहित एसडीओ महोदय को भी अपने संज्ञान में लेकर जांच करनी चाहिए।
