शहर में झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ “तक्षक पोस्ट” ने जोरदार अभियान चलाया था और उसी क्रम में कई झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ खबर भी चलाई थी| इसी कड़ी में बिरसा नगर जोन 1 बी में जय प्रकाश नामक झोलाछाप द्वारा फर्जी डाक्टर बनकर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले और फर्जी तरीके से तीन मंजिला नर्सिंग होम चलाने की खबर तक्षक पोस्ट ने चलाई थी| पर कुछ लोगों का काम ऐसे लोगों के साथ सांठगांठ कर दलाली करना है| जि फर्जी डिग्रीधारक को सिविल सर्जन कार्यालय ने जांच कर बैन कर दिया था और इस फर्जी डिग्री धारक के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा दाखिल किया गया उसी से चाणक्य साह नाम के एक कथित पत्रकार द्वारा अपने वेबसाइट पर विज्ञापन पेस्ट करना सवाल को जन्म देता है कि अगर आप पत्रकार होने का दिखावा करते हैं तो क्या समाज के ऐसे दुश्मनों के साथ खड़े होंगे?
