फोटोग्राफर एसोसिएशन का जमशेदपुर और टैम्रोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से वेडिंग फोटोग्राफी एंड सिनेमैटोग्राफी का वर्कशॉप का सफल आयोजन साकची के द कैनलाइट होटल में संपन्न हुआ।

1 min read

फोटोग्राफर एसोसिएशन का जमशेदपुर और टैम्रोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से वेडिंग फोटोग्राफी एंड सिनेमैटोग्राफी का वर्कशॉप का सफल आयोजन साकची के द कैनलाइट होटल में संपन्न हुआ। यह वर्कशॉप राष्ट्रीय स्तरीय संस्था ऑल इंडिया फोटोग्राफर फेडरेशन एवं राज्य स्तरीय संस्था झारखंड फोटोग्राफी एसोसिएशन सेंट्रल के सहयोग से संपन्न हुआ। साथ ही मौके पर मौजूद ऑल इंडिया फोटोग्राफी फेडरेशन के सह सचिव श्री अभिमन्यु कुमार झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन सेंट्रल के अध्यक्ष श्री चंदेश्वर पंडित को फोटोग्राफर एसोसिएशन का जमशेदपुर की ओर से पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया और कार्यशाला को शुरूआत किया गया। इस वर्कशाप के प्रशिक्षु फोटोग्राफी इंडस्ट्री के जाने-माने हस्ती श्री नील बॉस थे, संस्था का यह वर्कशॉप वर्तमान संस्था अध्यक्ष श्री अशोक केसरी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस वर्कशॉप में शहर के लगभग 100 से ज्यादा फोटोग्राफर शामिल हुए, कार्यशाला में मौजूद कार्यकारी सदस्यों में उपाध्यक्ष परमजीत कुमार सचिव रूपेश कुमार सह सचिव सरदार दलजीत सिंह कोषाध्यक्ष सोमेन सरकार एवं सह कोषाध्यक्ष शिव शंकर गोराई के साथ सरदार रणजीत सिंह गावरी,राजेश चौहान इत्यादि शामिल थे।

You May Also Like

More From Author