जमशेदपुर। राष्ट्रीय स्तर की संस्था अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के रास्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजीव जयसवाल के निर्देश में पवन अग्रहरि को प्रदेश अध्यक्ष एवम् लौहनगरी के पत्रकार संचालक मनोज शर्मा को झारखंड मीडिया प्रभारी के तौर पर बनाया गए है ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर राष्ट्रीय सचिव राजकुमार जयसवाल ने इस आशय का नियुक्ति पत्र दिया है।
इस पत्र में उल्लेखित है कि झारखंड राज्य में सामाजिक हित में उठाए गए कदम एवं व्यापार से जुड़े बिंदुओं पर कार्य करने के कारण उन्हें इस पद से नवाजा गया है।
मनोज शर्मा व्यवसायिक समूह के साथ काफी दिनों से जुड़े हुए हैं। रचनात्मक तथा सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उनकी एक विशिष्ट पहचान है।
