कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस….
छ: से ज्यादा कातिल हो सकते हैं डॉक्टर की हत्या में शामिल…
𝙎𝙋𝙔 𝙋𝙊𝙎𝙏 𝙀𝙭𝙘𝙡𝙪𝙨𝙞𝙫𝙚….
आर.जी.कर अस्पताल की एक महिला डॉक्टर ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया है कि आरोपित संजय राय को सबने मिलकर फंसाया है । महिला डॉक्टर का कहना है कि बलात्कार के बाद बड़े ही विभत्स तरीके से मार डाली गई लेडी डॉक्टर का घटना से पहले डिनर पर एक साथी डॉक्टर से झगड़ा हुआ था।
जिसके बाद उस डॉक्टर ने अपने साथी डाक्टरों के साथ मिलकर जिनकी अनुमानित संख्या 6 से अधिक थी, इस महिला डॉक्टर के साथ पहले बलात्कार किया फिर उसकी हत्या कर दी।
उसके बाद इस केस में सब ने मिलकर संजय राय को फंसा दिया । आशंका है कि इस जघन्य हत्याकांड को जिस तरह अंजाम दिया गया वह किसी एक व्यक्ति के वश की बात हो ही नहीं सकती।
मृतका के साथ रेप करने के बाद जरासंध की तरह उसकी टांगों को चीर दिया गया। आशंका है कि उन छ: कातिलों में एक लड़की भी शामिल थी। और वह उस लड़के की महिला मित्र थी, जिसके साथ डिनर पर पीड़िता का विवाद हुआ था।
और दोनों ने मृतका को जान से मारने की धमकी भी दीथी। इस घटना के बाद ही मृतक को जान बूझकर सेमिनार रूम में सोने के लिए कहा गया था। अस्पताल के महिला चिकित्सक ने खुलासा करते हुए कहा कि 6 से ज्यादा लोगों के ग्रुप ने पहले शराब पी और फिर सभी सेमिनार रूम में गए। वहां जाने के बाद पहले उसके हाथ कसकर पड़े और मारपीट करने के बाद उसके साथ बलात्कार किया।
इस पूरी घटना में वह महिला इंटर्न भी शामिल रही और उसकी भूमिका सहयोगि की रही।
इनमें से दो ने मृतका के पैर पकडे और जरासंध की तरह उसकी टांगें अलग कर दी। जिससे उसके पेल्विक की हड्डी टूट गई । यहां तक की उसके कॉलर बोन को भी तोड़ दिया गया।
इसके बाद उसे उल्टा लिटाकर सभी आरोपी इंटर्न जूते पहनकर उसके ऊपर चलते रहे। उसके सर को इस कदर कुचला गया है कि उसकी खोपड़ी फट गई ।
यह सब किसी एक व्यक्ति के वश में हो ही नहीं सकता। सीबीआई कॉलेज के प्रिंसिपल रहे संदीप घोष को केंद्र में रहकर 𝘾𝘽𝙄 पूछताछ कर रही है ।और उसके जवाब से केंद्रीय जांच एजेंसी असंतुष्ट नजर आ रही है। सीबीआई संजय राय और संदीप घोष की पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने की तैयारी में है और उम्मीद है कि सीबीआई इस मामले की तह तक पहुंचने में सफल होगी। और असली गुनहगार जल्द ही कानून के शिकंजे में होंगे।
