सौरभ चक्रवर्ती ने बच्चों संग लगाया हंसी का तड़का..

1 min read


जमशेदपुर : सिदगोडा के
टाउन हॉल में रविवार रात आयोजित मोटू पतलू कमेडी नाईट कार्यक्रम की बात ही कुछ और थी, अमिताभ बच्चन से शाहरुख खान, परेश रावल, नाना पाटेकर की आवाज में डायलॉग और मिमिक्री से बॉलीवुड के मशहूर वॉइस आर्टिस्ट सौरभ चक्रवर्ती ने लोगों को हंसा हंसा कर लोट पोट कर दिया।
दर्शकों ने भी देर रात तक खूब हंसी के ठहाके के साथ कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।
सिद्धा तारा प्रोडक्शन आयोजित कार्यक्रम में मुंबई से आये मोटू- पतलू कार्टून शो के वॉइस आर्टिस्ट सौरभ चक्रवर्ती ने जमशेदपुर के दुर्गापूजा के मेला की भीड़ में लोगों के अंदाज और शहर के सब्जी विक्रेताओं की नकल कर खूब मिमिक्री की। इसके अलावे वे बच्चों के पसंदीदा कार्टून शो मोटू पतलू, ओगी,पकड़म-पकड़ाई, शॉन द शिप, चेज कामेटी, कीमॉन, जिग एंड शार्को आदि शो की हू ब हू आवाज निकाल कर सभी को खूब मनोरंजन किया। सौरभ अबतक इन कार्टून शो में अपनी आवाज दे चुके है। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता पर पूरे टीम व यहाँ लोगों को दी। उन्होंने कहा कि पिछले 40 वर्षो से बच्चों के मनोरंजन के लिए कार्टून शो कर रहा हूँ, बच्चे उन्हें खूब पसंद है, बच्चों को खुश करने के लिए उन्हें बच्चा बनना पड़ता है। उन्होंने कहा कि शहर में वे अब अपने प्रोडक्शन के माध्यम से यहाँ के कलाकारों को अवसर प्रदान करूँगा।

You May Also Like

More From Author