जमशेदपुर, [05-10-2024] – फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर द्वारा आयोजित फोटोग्राफी मिनी एक्सपो का पोस्टर लॉन्चिंग समारोह आज संस्था के अध्यक्ष अशोक केसरी की अध्यक्षता में कॉविड वैरियेंस पार्क साकची में संपन्न हुआ। यह एक्सपो आगामी 15 अक्टूबर को एग्रिको क्लब हाउस में आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर संस्था के सचिव रुपेश कुमार ने कहा, “इस एक्सपो में जमशेदपुर के तमाम फोटोग्राफरों ने हिस्सा लेने की इच्छा जताई है और वे अपने-अपने स्तर से फोटोग्राफी व्यवसाय की बढ़ोतरी के लिए स्टॉल लेकर डेमो फोटोग्राफर तक पहुंचाएंगे।”
इस एक्सपो में फोटोग्राफी व्यवसाय से जुड़े एल्बम कंपनी, कैमरा कंपनी, फोटो और वीडियो एडिटर, एलईडी वॉल, फोटो फ्रेमिंग, प्रिंट मीडिया, इत्यादि फोटोग्राफिक ट्रेडर्स शामिल होंगे। संस्था द्वारा इस आयोजित कार्यक्रम का एक ही आधार स्तंभ है यह सफर फोटोग्राफर से फोटोग्राफर तक का है।
पोस्टर लॉन्चिंग कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अशोक केसरी, सचिव रुपेश कुमार, कोषाध्यक्ष सोमेन सरकार, उपाध्यक्ष परमजीत कुमार, सहसचिव दलजीत सिंह, कोषाध्यक्ष शिव शंकर गोराई, ओमप्रकाश साह, राजेश दत्ता, संदीप कुमार सरदार रणजीत सिंह गाबरी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर के इस प्रयास से जमशेदपुर के फोटोग्राफरों को अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने का एक नया अवसर मिलेगा।
