जमशेदपुर के पूर्व भाजपा सांसद और महाभारत सीरियल के “कृष्ण” नीतीश भारद्वाज ने IAS पत्नी पर लगाया आरोप- बच्चे पैदा करने के लिए मेरा यूज किया…..

1 min read


‘श्रीकृष्ण’ का IAS पत्नी ने किया ऐसा हाल

नितीश भारद्वाज ने कहा- बच्चे पैदा करने के लिए मेरा यूज किया।

‘श्रीकृष्ण’ का IAS पत्नी ने किया ऐसा हाल

नितीश भारद्वाज ने कहा- बच्चे पैदा करने के लिए मेरा यूज किया


-नितीश भारद्वाज ने अपनी दूसरी पत्नी स्मिता गेट पर मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने ये भी दावा किया था कि उन्हें उनकी बेटियों से दूर किया जा रहा है। अभिनेता ने इस संबंध में कानूनी शिकायत भी दर्ज कराई थी।

Oplus_16908288

‘श्रीकृष्ण’ की जिंदगी में मची उथल-पुथल


वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में नितीश भारद्वाज ने फिर से कहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते उनकी जिंदगी में पूरी तरह उथल-पुथल मची हुई है। उन्होंने ये भी कहा है कि उनकी दोनों जुड़वा बेटियां उनसे नफरत करती हैं।

‘बेटियों को अपने पापा से घिन आती है’


नितीश भरद्वाज ने कहा- दूसरी शादी में मैंने हर तरह का दुर्व्यवहार झेला है। अब हालत ये है कि मेरे बच्चे मुझसे छीन लिए गए हैं। मेरी बेटियां मुझसे कहती हैं कि उन्हें मुझे पापा कहने में घिन आती है। नितीश भारद्वाज ने इन सबके लिए अपनी दूसरी पत्नी स्मिता गेट को जिम्मेदार ठहराया है और उन पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं।

IAS पत्नी स्मिता गेट ने खोली पति नितीश की पोल


-नितीश भारद्वाज के इस तरह की बयानबाजी के बाद अब स्मिता गेट ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने नितीश भारद्वाज के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि अभिनेता विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं।

-स्मिता ने दावा किया है कि नितीश ने बच्चों की स्कूल की फीस तक कभी नहीं भरी। इसके अलावा नितीश पालन-पोषण में भी कोई आर्थिक सहयोग नहीं करते हैं।

-स्मिता गेट ने आगे कहा- नितीश भारद्वाज चाहते थे कि मैं IAS की नौकरी छोड़ दूं। जब मैंने ऐसा करने से इनकार किया तो उन्होंने घर की पूरी जिम्मेदारी मेरे ऊपर डाल दी।

-स्मिता ने कहा- नितीश भारद्वाज मुझे परेशान करने लगे थे। घर के सारे खर्च मुझे उठाने के लिए कहते थे और मुझसे पैसे का हिसाब भी मांगते थे। उन्होंने ही मुझसे तलाक की मांग की थी।

‘नितीश भारद्वाज मुझसे पैसे मांगते थे’


-स्मिता गेट ने कहा- जब मैं तलाक के लिए तैयार हुई तो मुझसे सहमति से तलाक के बदले पैसे मांगे गए जिसे मैंने ठुकरा दिया था। दूसरी तरफ नितीश भारद्वाज का कहना है कि उन्हें पिछले 5 साल से बच्चों से मिलने नहीं दिया गया है। वहीं स्मिता गेट ने इस दावे को भी गलत बताया है।

-स्मिता ने बताया- नितीश साल 2024 में दोनों बेटियों से मिलने आए थे। पुलिस और परिवार की मौजूदगी में ये मुलाकात हुई थी। बेटियां पिता से मिलकर भावुक भी हो गई थीं।

बेटियों के हक के लिए लड़ रही हैं स्मिता


-स्मिता गेट ने बताया कि वो और नितीश काफी समय से अलग रह रहे हैं। दोनों के तलाक का मामला चल रहा है। साथ ही बेटियों की कस्टडी का मामला भी अभी कोर्ट में है और वह आखिरी सांस तक अपनी बेटियों के हक के लिए लड़ेंगी।

-फिलहाल नितीश भारद्वाज और स्मिता गेट के बीच का ये गंभीर विवाद न्यायिक प्रक्रिया में है। दोनों पक्षों की ओर से लगाए गए आरोपों की सच्चाई पर फैसला अब कोर्ट ही करेगा।

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author