डीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस, काशीडीह एवं ब्रह्मानंद नारायणा हॉस्पिटल, जमशेदपुर के संयुक्त तत्वाधान में फाउंडर्स वीक के उपलक्ष्य पर 23 फरवरी को निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन स्कूल केंपस में किया गया । कैंप का उद्घाटन स्कूल के चेयरमैन श्री दिलीप सिंह, डायरेक्टर श्री सौगंध सिंह, प्रिंसिपल श्रीमती गीता नायर एवं अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित करके किया।
कैंप में 200 से ज्यादा लोगों ने हृदय रोग , हड्डी रोग एवं सामान्य रोग की जांच करवाई । कैंप में ब्लड शुगर , ब्लड प्रेशर ,वजन एवं ईसीजी की जांच मुफ्त की गई। नारायण हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ संतोष गुप्ता, डॉ मुकेश कुमार एवं जनरल फिजिशियन डॉ शुभाशीष डे ने मरीजों की जांच की।
सभा को संबोधित करते हुए डायरेक्टर श्री सौगंध सिंह ने बताया कि इस पूरे फाउंडर्स वीक जो 23 फरवरी से आगामी 26 फरवरी तक चलेगी इसमें विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाया जाएगा। 23 फरवरी को मेगा हेल्थ चेकअप कैंप, 24 फरवरी को स्वास्थ्य रैली, 25 फरवरी को स्वास्थ्य परिचर्चा एवं 26 फरवरी को एक रोबोटिक्स लैब का अनावरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डीएसएम स्कूल भविष्य में इस तरह के स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते रहेगी, जिससे कि एक स्वस्थ समाज का गठन हो सके।
