देश के 79 वें स्वंत्रता दिवस के अवसर पर सामजिक संस्था यात्रा (एक नई जीवन की शरुआत ) के अध्यक्ष श्रीमती रीना सिंह जी के में नेतृत्व में डेमकाडीह में संस्था के सदस्यों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस…..
इस कार्यक्रम में श्री सुबोध सिंह जी, सबिता देवी जी, रिंकी अग्रहरी जी, रेणु जी, प्रदीप मिश्रा जी,उमेश लाल ज़ी, समरजीत सिंह ज़ी, अर्जुन रजक ज़ी, कृष्णा कर्मकार जी समेत कई सदस्यगण उपस्थित थे।



