हर हर महादेव सेवा संघ का कारवां पहुंचा पोटका स्थित “खड़ियाकोचा” सबर गांव, “काले कंबल वाले” ने कहा- परमात्मा सभी को खुश और स्वस्थ रखे…..

1 min read

परमात्मा सभी को खुश और स्वस्थ रखें : काले

हर हर महादेव सेवा संघ का कारवां पहुंचा पोटका स्थित “खड़ियाकोचा” सबर गांव

जमशेदपुर : कड़ाके की ठंड को देखते हुए हर हर महादेव सेवा संघ के तत्वावधान में संचालित “काले कंबल वाले का कारवां” लगातार सेवा कार्यों में जुटा हुआ है। इसी क्रम में संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में पोटका प्रखंड के सुदूरवर्ती सबर गांव खड़ियाकोचा सहित बारीडीह, साकची एवं अन्य क्षेत्रों में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया।

विशेष रूप से सबर बस्ती में प्रत्येक परिवार को कंबल के साथ-साथ गुड़, चूड़ा एवं मिठाइयां भी वितरित की गईं, जिससे ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। इस सेवा अभियान का मुख्य उद्देश्य ठंड के मौसम में असहाय, वंचित एवं जरूरतमंद परिवारों को राहत प्रदान करना है।

इस अवसर पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि सेवा ही हमारा संकल्प है और मानवता ही हमारा धर्म। ठंड के इस कठिन समय में कोई भी व्यक्ति असहाय न रहे, इसी भावना के साथ हर हर महादेव सेवा संघ परिवार निरंतर जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है। जब तक समाज में एक भी जरूरतमंद व्यक्ति है, तब तक हमारी सेवा यात्रा अनवरत जारी रहेगी। महादेव की कृपा से हम पूरे समर्पण के साथ मानव सेवा के इस कार्य को आगे भी जारी रखेंगे।

मौके पर जितेंद्र चावला, अखिलेश पांडे, रामकेवल मिश्रा, संदीप कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, जूगुन पांडे, सरबजीत सिंह टोबी, प्रशांत कुमार, पिंटू भिरभरिया, रामा राव सहित अन्य सेवाभावी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author