जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए न्यायपालिका भी आगे आया, रात्रि में चौक चौराहे , स्टेशन पर सोने वाले को जज साहब ने ओढ़ाया कंबल ।
जमशेदपुर । व्यवहार न्यायालय जमशेदपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय के निर्देश पर नव वर्ष के दिन 1जनवरी को रात्रि 10 बजे से रात 12 बजे तक जमशेदपुर के विभिन्न चौक चौराहों ,रेलवे स्टेशन पर शीत लहरी और कन कनाती ठंड में सड़क के किनारे सो रहे गरीब व जरूरतमंद लोगों को बीच सीजेएम विशाल गौरव और डालसा सचिव कुमार शौरव त्रिपाठी द्वारा ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया गया । इस दौरान उन्होंने कहा कि जिसका कोई नहीं है उसके लिए डालसा खड़ा है। भारत में रहने वाले हर नागरिक को सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अधिकार है । न्याय से बंचित व जरूरतमंद लोग डालसा कार्यालय से संपर्क कर निः शुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं । उन्होंने रात्रि के समय विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर ठंड से ठिठुरते हुए 50 जरूरतमंदों को अपने हाथों से कंबल बांटकर मानवता का परिचय दिया । इस दौरान डालसा कार्यालय के प्रधान सहायक संजय कुमार, रवि मुर्मू , पीएलवी में नागेन्द्र कुमार , दिलीप जायशवाल, संजय तिवारी , मनोज महतो , सुनील पांडेय , अरुण रजक , शंकर गोराई आदि ने कंबल वितरण कार्यक्रम में सार्थक भूमिका निभाई ।



