जमशेदपुर ,30 अक्टूबर।
आज साकची स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में मदर टेरेसा फाउंडेशन द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें झारखंड के चेयरमैन मुमताज अली ने बताया कि हम यहां पर जमशेदपुर महानगर के चेयरमैन पुष्पा कौर को बनाए हैं। इसका उद्देश्य है कि हम गरीब नि:सहाय लोगों की मदद करें, उनको जीने का मकसद दे।
उन्होंने बताया कि कई ऐसे गरीब है जो स्वरोजगार का प्रशिक्षण ले लेते हैं, लेकिन उसके पास टूल्स नहीं रहने के कारण वह काम नहीं कर पाते हैं। ऐसे लोगों का हम सहयोग करेंगे। उन्हें आत्मनिर्भर बनाएंगे ।
वही जमशेदपुर महानगर के चेयरमैन पुष्पा कौर ने बताया कि हम इन गरीब और असहाय लोगों की सेवा के लिए हमेशा कार्य करेंगे। जिन लोगों का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, ठीक से दिखाई नहीं पड़ता है, उन सबके लिए स्वास्थ्य केंद्र और नेत्र चिकित्सा शिविर लगाएंगे। जितना हो सके ,मदर टेरेसा फाउंडेशन की ओर से उन्हें मदद करेंगे।
