जमशेदपुर सिविल कोर्ट में चला सफाई अभियान, खुद शामिल हुए प्रधान जिला जज
जमशेदपुर । जमशेदपुर सिविल कोर्ट परिसर में रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) द्वारा आयोजित किया गया । इस मौके पर प्रधान जिला जज अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि गंदगी कई बीमारियों की जड़ होती है । अगर मन और वातावरण स्वच्छ रहेगा, तो शरीर भी स्वस्थ रहेगा । उन्होंने सभी से स्वच्छता को अपनी आदत में शामिल करने की अपील की । डालसा सचिव धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस अभियान में व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारी, कोर्ट स्टाफ और पारा लीगल वॉलंटियर (अधिकार मित्र) ने सक्रिय रूप से भाग लिया. सभी ने मिलकर परिसर की सफाई की और अभियान को सफल बनाया।
