इस कार्यशाला सिनेमैटिक वर्कशॉप की विस्तृत जानकारी दी गई एवं एडवांस लाइटिंग तकनीक के बारे में भी बताया गया, इस वर्कशाप के प्रशिक्षु श्री राजीव रंजन सिन्हा जी एवं श्री अनिंदो बसु जी थे। जहां श्री राजीव रंजन सर ने फोटोग्राफी एवम सिनेमेटोग्राफी की बारीकियों से सभी को अवगत कराया वहीं कैनन कैमरे की विशेष तकनीक एवं नई फीचर्स के बारे में श्री अनिंदो बसु सर ने सभी के समक्ष अपनी जानकारी साझा किया। इस वर्कशॉप में सक्रिय रूप से लगभग 70 सदस्यों ने हिस्सा लिया। सिनेमैटिक वर्कशॉप में संस्था के अध्यक्ष अशोक केसरी सचिव रुपेश कुमार (यश) कोषाध्यक्ष सोमेन सरकार उपाध्यक्ष परमजीत कुमार, सह सचिव सरदार दलजीत सिंह, सह कोषाध्यक्ष शिव शंकर गोराई संस्थापक सदस्य अभिमन्यु कुमार,महेश कुमार,बाबूलाल प्रसाद,बिमलेश कु. सिंह,उज्जवल दत्ता,मुकेश कुमार के अलावा सरदार रणजीत सिंह गाबरी, विनय कुमार, मुकेश कुमार, राजेश चौहान, रवि कुशवाहा, इत्यादि कार्यकारी सदस्य उपस्थित थे।
