बसंत टाकीज के सामने वाली पार्किंग में गरीब सब्जी वालों से अवैध वसूली को लेकर दो ठेकेदारो के‌ बीच जोरदार भिडंत, पार्किंग में पुलिस नियुक्त….

0 min read

𝙎𝙋𝙔 𝙋𝙊𝙎𝙏 ने 𝙅𝙉𝘼𝘾 के अधिकारियों और ठेकेदारो के अवैध गठजोड़ के फलस्वरूप गरीब सब्जी वालों से रंगदारी के रूप में करोड़ों की उगाही की खबर को प्रमुखता से उठाया था| ठेकेदार आशुतोष सिंह का ठेका 30 अप्रैल 2023 को ही खत्म हो चुका था परंतु अक्षेस ने अभयदान देते हुए इसी ठेकेदार को वसूली का जिम्मा दे दिया और तब से अब तक करोड़ों की उगाही का बंदरबांट हो चुका है|

दरअसल इस मामले को‌ 𝙀𝘿 को अपने हाथ में लेकर जांच करनी चाहिए ताकि भ्रष्टाचार की इस अमरबेल को और फैलने से रोका जा सके| इस नाजायज और अवैध वसूली में वर्चस्व को लेकर ठेकेदारो के दो गुटों 1. आशुतोष सिंह 2. संजय ठाकुर के बीच हिंसक झड़प होने की खबर है जिसके बाद पार्किंग में‌ पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी|

You May Also Like

More From Author