वरुण राज ने ताईकांडो में जीता स्वर्ण, झारखंड क्षत्रिय संघ ने किया सम्मानित…

0 min read

आज दिनांक 22/09/24 को संध्या 6 बजे सिदगोड़ा में झारखण्ड क्षत्रिय संघ की एक बैठक अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें केरला समाजम स्कूल के वरुण राज जिनको अंडर 19 सी. आई. एस. सी. ई. गेम्स एंड स्पोर्ट्स 2024 के टाइकांडो की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के लिए झारखंड क्षत्रिय संघ के संरक्षक चंद्र गुप्त सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया। चंद्र गुप्त सिंह ने समाज के अन्य बच्चों को इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन हर क्षेत्र में करने की अपील की। इस मौके पर भाजपा नेता राजन सिंह, संरक्षक वाई. पी. सिंह, मजदूर नेता बी. बी. सिंह, बी डी सिंह, रामकुमार सिंह,धनंजय सिंह, गिरीधारी सिंह, अभय सिंह, निरंजन सिंह, राम चन्द्र सिंह, शंकर सिंह, रामकुमार सिंह, उमा शंकर सिंह, लाल बाबू सिंह, आदि लोग मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन रामकुमार सिंह ने दिया।

You May Also Like

More From Author